Tuesday, 20 September 2022

150 बीघा चारागाह जमीन पर अतिक्रमण का विरोध: ग्रामीणों ने SDM ऑफिस पर किया प्रदर्शन, प्रशासन से की जमीन खाली कराने की मांग

झालावाड़ जिले के पिड़ावा में ग्रामीणों ने चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। खारपाकला ग्राम पंचायत के कोलीखेड़ा गांव के लोगों ने गांव के कुछ लोगों ने करीब 150 बीघा चारागाह जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है और खेती कर रखी है। इसको लेकर पहले भी तहसीलदार को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक चारागाह जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुई है। इस पर सोमवार को ग्रामीण पिड़ावा पहुंचे और एसडीएम से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की खाता संख्या 158 की खसरा नम्बर 127, 128, 129, 158, 238, 298, 335, 337, 339, 345, 346, 347 व 348 रकबा 60.1847 हेक्टेयर पर चारागाह जमीन दर्ज है। गांव के ही कुछ लोगों ने इस जमीन में से करीब 150 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है और खेती कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसको लेकर पहले भी तहसील को जानकारी दी और अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन अब तक जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से जमीन का निरीक्षण कर पुलिस जाब्ते के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने और चारों तरफ खाई खुदवाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने राजस्व विभाग से सर्वे कराने के बाद अतिक्रमण हटाए जाने का आश्वासन दिया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/villagers-demonstrated-at-sdm-office-demanded-from-the-administration-to-vacate-the-land-130336071.html

No comments:

Post a Comment