Thursday, 25 August 2022

भूमि आवंटित:उप स्वास्थ्य केन्द्र कुरिगवां के भवन के लिए भूमि आवंटित

धौलपुर

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपखण्डाधिकारी सरमथुरा ने पत्र द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र कुरिगवां के भवन निर्माण के िलए ग्राम कुरिगवां तहसील सरमथुरा की आराजी खसरा नम्बर 1330 रकबा 2.10 हेक्टेयर में से 30 हेक्टेयर किस्म चारागाह भूमि एवं चारागाह की क्षतिपूर्ति हेतु गांव कुरिगवां के आराजी खसरा नम्बर 1473 रकबा 1.90 हेक्टेयर में से 3.0 हेक्टेयर गैर नामुमकिन पहाड़ भूमि के प्रस्ताव तैयार कर भेजा है।

उपखण्ड अधिकारी की चैक लिस्ट व संलग्न मौका पर्चा के अनुसार प्रस्तावित भूमि ग्राम पंचायत के मध्य स्थित है, आबादी के नजदीक है। ग्राम पंचायत लीलौठी का अनापत्ति प्रमाण पत्रा संलग्न है, अतः राजस्व विभाग जयपुर की अधिसूचना एवं उपखण्ड अधिकारी सरमथुरा के प्रस्ताव अनुसार ग्राम कुरिगवां तहसील सरमथुरा आराजी खसरा नम्बर 1330 रकबा 2.10 हेक्टेयर में से 0.30 हेक्टेयर चारागाह भूमि की किस्म खारिज कर उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु चिकित्सा विभाग को निशुल्क आवंटन किया जाता है।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/land-allotted-for-the-building-of-sub-health-center-kurigwan-130227924.html

No comments:

Post a Comment