पटोंदा समीप की ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कांदरौली स्थित राजकीय चारागाह एवं शिवायचक भूमि में अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार श्री महावीर जी को अतिक्रमण हटाने के लिए मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
भू अभिलेख अधिकारी पटोंदा भागमल कोली ने बताया कि उपखंड अधिकारी अनूप सिंह के आदेशानुसार गुरुवार को सुबह नौ बजे मौके पर मय राजस्व टीम व पुलिस जाप्ते के साथ कांदरौली गांव में उपस्थित रहकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/subdivision-officer-issued-orders-to-remove-encroachment-in-kandrauli-130257159.html
No comments:
Post a Comment