Thursday, 25 August 2022

अतिक्रमण हटाने की मांग: चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

वजीरपुर तहसील के हरिपुरा जाटव बस्ती मैड़ी के लोगों ने बुधवार को चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वजीरपुर तहसील के हरिपुरा जाटव बस्ती मैड़ी के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि खसरा नम्बर 1310, 1536, 1545 ग्राम मेड़ी में चरागाह स्थित है, जिसमें ग्रामीण अपने मवेशी चराते आ रहे हैं। अब चरागाह भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर फसल बुआई कर दी है।

अतिक्रमियों से जब ऐसा करने पर उलाहना दिया तो अतिक्रमी ग्रामीणों को मारने पीटने पर आमादा हो गए तथा गांव से निकालने की धमकी भी दी। हरिपुरा में लगभग 250 घरों की बस्ती है, जो पशुपालन कर अपना जीवन पालन पोषण करते हैं। चरागाह भूमि पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने से ग्रामीणों के सामने पशु चराई की समस्या खड़ी हो जाएगी। ऐसे में चरागाह भूमि से अतिक्रमियों को बेदखल किया जाए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/demand-for-removal-of-encroachment-from-pasture-land-130227745.html

No comments:

Post a Comment