अजमेर
Published: August 24, 2022
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिलेभर से विभिन्न व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिला प्रमुख ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में धोलांदाता देवरा का बाडिया निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन दुर्गावास पटवार हल्का में है। जिस पर कुछ व्यक्तियों की ओर से पटवारी की मिलीभगत से चारागाह भूमि पर निर्माण करके उसके परिवार की करीब 5-7 बीघा जमीन का रास्ता रोक दिया गया है। पीडि़त ने आरोपी पटवारी व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण में जिला प्रमुख ने तहसीलदार ब्यावर से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्राचार किया। नान्दला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की भूमि पर कचरा संग्रहण केन्द्र आवंटित किया जा रहा है। इस भूमि के पास ही आबादी एवं कृषि भूमि है। भूमि पर कचरा डालने से प्रदूषण फैलेगा जिस कारण ग्रामीणों एवं पशुओ के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कचरा संग्रहण केन्द्र के आवंटन को निरस्त करने का आग्रह किया है। जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर अजमेर से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्राचार किया।
जाजोता रूपनगढ़ निवासी मूलचन्द रेबारी ने बताया कि रूपनगढ़ में जाजोता-रूपनगढ़ से आवागमन करने वाले रास्ते पर रतना रेबारी एवं रेवत ने ध़ड़ल्ले से अवैध बजरी खनन शुरू कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस प्रकरण में जिला प्रमुख ने खनन विभाग के अभियंता को पत्र लिख कर कार्रवाई को कहा है। इसी तरह नरवर निवासी भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब डेढ़ साल तक ग्राम पंचायत नरवर में मेट का कार्य किया था, जिसका भुगतान आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। उसने भुगतान दिलाने की मांग की। जिला प्रमुख ने अधिशासी अभियंता, नरेगा को आवश्यक कार्यवाही को कहा है।
जनसुनवाई में रामनिवास निवासी कृष्णापुरी मदनगंज-किशनगढ़ ने बताया कि प्रार्थी का ग्राम नलू में पक्का मकान व उसके पीछे की तरफ बाड़ा स्थित है, जिस पर पूर्वजों के समय से कब्जा चला आ रहा है। इस स्थान पर ग्राम के मनोहर पुत्र बोदू नाई की ओर से जबरन कब्जा किया जा रहा है। आरोपी द्वारा ग्राम पंचायत नलू के सरपंच से मिलीभगत कर पटटा जारी करवा लिया गया है। उसने पट्टा निरस्त करने की मांग की है। इस मामले में जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति किशनगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। देवास सरपंच गीता देवी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम देदपुरा, ग्राम पंचायत देवास, पंचायत समिति मसूदा के 3 कमरों को जमींदोज करने कर दिया गया है। अब बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं है। उन्होंने तीनों कमरे वापस बनाने की मांग की है। जिला प्रमुख ने जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, अजमेर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ग्राम झाक के ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हो गया है। विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। जिस कारण विद्यालय में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, अजमेर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिखारी हेमन्त स्वरूप माथुर,समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चौबीसा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, कृषि विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सपंत सिंह जोधा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अरूण कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता (निर्माण) हरीश वरनजानी, अधिशासी अभियंता (नरेगा) कबीर अख्तर, अधिशासी अभियंता (ग्रा.वि.प्र.)राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
https://www.patrika.com/ajmer-news/jila-pramgkh-said-solve-the-problems-of-the-people-7728970/
No comments:
Post a Comment