बाड़मेर
मानसून में ग्रामीणों ने गोचर जमीन की सामूहिक खड़ाई की। सरपंच व ग्रामीणों ने गोवंश को अकाल से बचाने के लिए 151 बीघा ओरण में 51 ट्रैक्टर से धामण घास की बुआई कर दी। इस भूमि पर सेवण, धामण घास के बीज रोपे ताकि यह घास गायों के चरने के लिए काम आ सके। पिछले वर्ष अकाल के हालात में पशुओं के चारे की समस्या से जूझना पड़ा था। पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की अगुवाई में ओरण में जोत की गई। विधायक चौधरी ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया, उसी समय इंद्र भगवान ने आशीर्वाद स्वरुप छोटी छोटी बूंदों के रूप में बारिश शुरू कर दी।
दरअसल, बाड़मेर व अकाल का सदियों से पुराना नाता रहा है। बीते दो-तीन सालों से अकाल पड़ रहा है। इसके चलते अकदड़ा सरपंच प्रतिनिधि हेमंत कुमार व गांव के लोगों ने तय किया कि आवारा गोवंश को बचाने के लिए ओरण गोचर भूमि में धामण घास की बुवाई की जाए। रविवार को अकदड़ा व खोथो की ढाणी के गांव के लोगों ने मिलकर सुबह 9 बजे 51 ट्रैक्टरों से बुवाई काम शुरू किया जो चंद घंटों में पूरा कर दिया। बायतु विधायक हरीश चौधरी की अगुवाई में चारे के लिए सवा बीघा जमीन में चारे के लिए ओरण जमीन जोत दी। विधायक खुद ने ट्रैक्टर चलाकर बुवाई की।
151 बीघा में बुआई
ग्राम पंचायत अकदड़ा सरपंच प्रतिनिधि हेमंत कुमार ने बताया कि अकदड़ा ग्राम में करीब 151 बीघा गोचर भूमि पर ग्रामीणों ने युवाओं के साथ मिलकर संपूर्ण गोचर भूमि में सेवण, धामण लगाने का मानस बनाया। इस कार्य में सभी ट्रैक्टर मालिकों ने अपने ट्रैक्टर की सुविधा निशुल्क दी तो कुछ भामाशाह ने घास के बीज निशुल्क उपलब्ध करवाए। कुछ ने ट्रैक्टरों के लिए डीजल की व्यवस्था करवाई। देखते ही देखते ट्रैक्टरों का कारवां बढ़ता गया और चंद घंटों में पूरी जमीन की खड़ाई कर घास की बुवाई कर दी। इस पुनीत कार्य में ग्राम के युवाओं ने सम्पूर्ण गोचर में उगी झाड़ियों एवं कचरे को साफ किया तथा तालाब की भी सफाई की।
गोशाला खोलने की घोषणा
धामण घास बुवाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए अकदड़ा ग्राम पंचायत के निवासियों की सराहना करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि स्थानीय जागरूक लोगो की एकजुटता की मिशाल कायम की है। यह कारवां निरन्तर आगे जारी रहने की दुआएं की। विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि अब जल्द ही अकदड़ा में गौशाला का निर्माण होगा। हरीश चौधरी ने गायों में चल रही बीमारी से संबंधित हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
पानी के लिए ट्यूबवेल स्वीकृति के आदेश
विधायक हरीश चौधरी ने ओरण भूमि में गोवंश के लिए पानी की समस्या को देखते हुए एक ट्यूबवेल स्वकृति का आदेश दिया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथा राम बैनीवाल, जालम सिंह सारण PEEO अकदड़ा, दुर्गा राम सियाग, खेताराम सुथार, राणा राम मेघवाल, मेहरा राम गोदारा, मगाराम हुड्डा, गणपत सिंह राठौड़, नखतसिंह, विक्रमसिंह अकदड़ा सहित खोथों की ढाणी, पनावड़ा, बायतु चिमनजी सहित आस पास गांवों के ग्रामीण व ट्रैक्टर मौजूद थे।
बीते साल अकाल को देखते हुए उठाया कदम
ग्रामीणों ने पिछले वर्ष अकाल की स्थिति में चारे पानी की समस्या देखी थी। उससे निजात पाने के लिए बिना सरकारी सहायता के अपने स्तर पर गोचर भूमि में घास की बुवाई की। करीब 51 ट्रैक्टरों ने चंद घंटों में रविवार को सवा सौ बीघा गोचर भूमि पर बुआई कर दी।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/rajasthan-barmer-baytu-tractor-lasted-for-5-hours-made-pasture-by-sowing-dhaman-grass-130159258.html
No comments:
Post a Comment