देसूरी
दादाई पंचायत की चारागाह भूमि को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में दादाई सरपंच पूर्णिमा राजपुरोहित के पति ने उपस्थित होकर सरपंच की ओर से प्रार्थना पत्र देकर कहा कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोग व उनको प्रोत्साहन देने वाले लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं।
एसडीएम ने सरपंच पति को पुलिस थाने में रिपाेर्ट दर्ज करवाने के लिए कहते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व दादाई सरपंच के पति पृथ्वीराजसिंह राजपुरोहित ने जनसुनवाई में सरपंच के दस्तावेज एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत को देकर बताया कि पंचायत की चारागाह भूमि से 15 जून, 2022 को पुलिस की सुरक्षा व राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था व पंचायत की ओर से धोरा लगवाकर था।
जिस पर दुबारा अतिक्रमण नहीं हो सके। मगर 30 जुलाई, 2022 को चारागाह भूमि पर ग्राम पंचायत दादाई की ओर से चारों तरफ तारबंदी फेसिंग करने पहुंचे तो वहां पुन: अतिक्रमण होने से किसी प्रकार का कार्य पंचायत की ओर से नहीं किया गया। उसके बाद ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच के निरीक्षण करने पर पाया कि मनरेगा योजना के तहत जो पाैधरोपण किया गया था।
उसको पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया था। उन्हांेने मामले की जांच की मांग की। इस दौरान रवि शेखर चौधरी तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/news/dadai-sarpanch-husband-rajpurohit-said-to-the-sub-divisional-officer-the-trespassers-want-to-kill-me-130181006.html
No comments:
Post a Comment