टोंक
6 Aug 2022
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. टोंक जिले के सोप पंचायत क्षेत्र में दबंग लोगों ने करीब 100 बीघा चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस जमीन को उत्पीड़कों के कब्जे से मुक्त कराने की शिकायत भी की है, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इससे मवेशियों के चारे की समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग की उपेक्षा से अतिक्रमणकारियों का उत्साह दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. सार्वजनिक तालाब हो या चारागाह, वन विभाग की जमीन हो या सरकारी कृषि मंडी की जमीन, दबंग लोग हर जगह अतिक्रमण कर रहे हैं। इन दिनों चावड़ माता तलाई के पास बीसलपुर पेयजल परियोजना के पंप हाउस के पास चारागाह के साथ-साथ प्रमुख लोगों ने जमीन पर फसल बोई है. कई लोगों ने अतिक्रमण कर चहारदीवारी बना ली है। उन्होंने कहा कि अगर चारागाह से अतिक्रमण हटा लिया जाए तो पशुओं के चारे की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी. चरागाह भूमि पर अतिक्रमण के कारण पशुओं को चरने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
अगर इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया तो मवेशियों को चरने के लिए जगह मिल जाएगी, लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोप पटवार मंडल के पास 100 बीघा चरागाह भूमि है, लेकिन वर्तमान में नाममात्र की चराई भूमि ही बची है. उन्होंने कहा कि पहले भी लोगों ने देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी, लेकिन अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
https://jantaserishta.com/local/rajasthan/demand-for-action-dabangs-occupied-100-bigha-pasture-land-1450768
No comments:
Post a Comment