कोटा ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के नेतृत्व में तहसीलदार नईमुदीन, अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव, भू-अभिलेख निरीक्षक विकाश मीणा मय पुलिस जाब्ता कुन्दपुर रोड़ पर सनराईज स्कूल के पीछे व सामने स्थित नगर पालिका की कुल 395 बीघा चारागाह व सरकारी भूमि स्थित है जिस पर अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा अतिक्रमण कर सोयाबीन व धान की खेती की जा रही थी जिसकी राजस्व विभाग की टीम द्वारा पेमाईस की गई पेमाईस उपरान्त अतिक्रर्मित भूमियो की सीमाओ पर नगर पालिका की जेसीबी द्वारा निशान लगाये गये तथा खसरा न0 111 पर स्वीमींगपूल बना हुआ था उक्त स्वीमींगपूल तथा मौके पर की जा रही खडी फसलो को नगर पालिका के कब्जे में लिया गया। अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव द्वारा बताया गया कि उक्त जगहो पर जल्द ही पालिका सम्पति का बोर्ड लगाया जावेगा तथा तारबन्दी करवाई जावेगी जिससे दुबारा अतिक्रमण नही कर सकें एवं कब्जे में ली गई चारागाह भूमि को कब्जा कास्त हेतु निलाम किया जावेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कृति व्यास प्रशिक्षु आर.ए.एस., सपना कुमारी प्रशिक्षु आर.ए.एस., पपटवारी चेतन मेघवाल, भूमि शाखा प्रभारी नवदीप शर्मा, सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खंगार, तकनीकी सहायक रोहित तिवारी, कार्यवाहक जमादार हंसराज, कमल कुमार एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
https://www.pressnote.in/Kota_News_464861.html
No comments:
Post a Comment