टोंक
टोंक जिले के सोप पंचायत क्षेत्र में करीब 100 बीघा चरागाह जमीन पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस जमीन को दबंगों के कब्जे से छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा हैं। इससे मवेशियों के लिए चारे का संकट बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रशासन और राजस्व विभाग की अनदेखी के कारण दिनोंदिन अतिक्रमियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सार्वजनिक तालाब हो या फिर चारागाह जमीन, वन विभाग की जमीन हो या सरकारी कृषि मंडी की जमीन हर जगह पर दबंग लोग अतिक्रमण करने में जुटे है। इन दिनों चावड माता तलाई के पास, बीसलपुर पेयजल परियोजना के पंप हाउस के पास जमीन सहित चारागाह जमीन पर दबंग लोगों ने फसल की बुवाई कर रखी है। कई लोगों ने अतिक्रमण कर बाड़े बना लिए हैं।
उन्होंने बताया कि अगर चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए तो पशुओं के लिए चारे की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। चारागाह जमीन पर अतिक्रमण होने से पशुओं को चराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यदि यह जमीन अतिक्रमण मुक्त करा दी जाए तो मवेशियों को चराने की जगह मिल जाएगी, लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार के आंकड़ों में सोप पटवार मंडल में 100 बीघा चारागाह जमीन है, लेकिन वर्तमान में वहां पर नाम मात्र की चारागाह जमीन ही बची है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा को भी ज्ञापन दिया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/dabangs-encroached-on-100-bigha-pasture-land-in-soap-town-in-tonk-130154543.html
No comments:
Post a Comment