छोटीसादड़ी। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने चारागाह व रास्ते की भूमि से तहसीलदार को आदेश देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार के आदेश पर भूअभिलेख निरीक्षक कमलेश मेनारिया, पटवारी कैलाश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी अशोक प्रकाश मीणा सोमवार को बरकटी गांव पहुंचे। अतिक्रमित भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही के बाद ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की। उसके बाद इसी प्रकार इसी गांव के रास्ते पर भी अतिक्रमण की शिकायत पर भू अभिलेख निरीक्षक कमलेश मेनारिया द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। ग्रामीणों को पैदल जाने मे भी दिक्कत हो रही है। इस पर कार्यवाही के लिए रास्ते की नपती कर, किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही जेसीबी से खाई डलवा कर चौड़ा किया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/pratapgarh-rajasthan-news/administration-removed-encroachment-from-pasture-land-and-road-in-bark-7632714
No comments:
Post a Comment