भीलवाड़ा 07 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रतनपुरा गांव की 170 बीघा चारागाह भूमि पर किये गये अतिक्रमण को आज हटा दिया गया।
शक्करगढ़ थाना प्रभारी कुलदीपसिंह गुर्जर ने बताया कि रतनपुरा गांव में 170 बीघा चारागाह भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर खेत, बाड़े आदि बना लिये थे। इसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुये छह जेसीबी की मदद से इन अतिक्रमणों को हटवा दिया।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सुबह साढ़े दस बजे शुरु हुई और शाम साढ़े छह बजे तक चली। इस दौरान शक्करगढ़, पंडेर, हनुमाननगर और जहाजपुर थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहने से अतिक्रमण करने वाले लोग विरोध नहीं कर पाये और शांति रही।
मूल ऑनलाइन लेख - http://www.univarta.com/news/rajsthan/story/2774158.html
No comments:
Post a Comment