ग्रामीणों के आक्रोश के बावजूद टिनशैड और चबूतरे हटाए
नेशनल हाईवे 11 स्थित टीटोली टोल प्लाजा के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाने के दौरान आखिर गरीबों पर ही प्रशासन का बुलडोजर चला था। जबकि, वही पेट्रोल पंप संचालक के अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन ने 7 दिन का समय देते हुए करीब 1 माह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों सहित प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। टोल के समीप पेट्रोल पंप दुकानों के आगे लगे क्षेत्रों से अतिक्रमण होने से टोल प्लाजा के समीप टोल शुरू होने के बाद से ही स्टैटिक वे ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। साथ ही दो लाइने बंद होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।
इसे लेकर प्रशासन व एनएचआई के अधिकारियों ने 17 मई 2022 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। उपखंड अधिकारी के निर्देशन पर तहसीलदार नांगल राजावतान रामस्वरूप शर्मा ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ पेट्रोल पंप के सामने स्टैटिक वे निर्माण की भुमि पर से अतिक्रमण हटाकर कांटे निर्माण के लिए पीएनसी के अधिकारियों से जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई करवा दी थी। साथ ही पेट्रोल पंप के आसपास व सामने खड़ी ठेले व दुकान खोलकर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों के चबूतरे, टीन शैड व थडियों को हठाकर अतिक्रमण ध्वस्त करा दिया ।
ग्रामीण लालाराम मीणा, बाबूलाल मीणा, राम खिलाड़ी मीणा, सीताराम मीणा, कमलेश मीणा, मुकेश कुमार मीणा सहित अनेकों ग्रामीणों ने एनएचएआई के पीडी पर पेट्रोल पंप संचालक से लाखों रुपए लेने के आरोप की शिकायत भी की है। टोल प्लाजा के समीप संचालित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर के नाम के नाम आवंटित मैसर्स पिंटू फिलिंग स्टेशन की लीज अवधि 2/8/2020 को ही समाप्त हो चुकी है,उसके बाद भी अधिकारियों व प्रशासन की सांठगांठ के चलते 2 वर्षों से बिना बीज के पेट्रोल पंप अवैध रूप से संचालित हो रहा है। जिससे सरकार को लाखों रुपए की राजस्व की चपत लग रही है। साथ ही प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
नांगल राजावतान तहसीलदार शिवदयाल शर्मा का कहना है कि टीटोली टोल प्लाजा के समीप संचालित मैं पिंटू फीलिंग सर्विस स्टेशन चिल्ली जल्दी 2 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी है। संचालक द्वारा लीज अवधि नहीं बढ़वाई गई है। खसरा नंबर 2/2 पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया था, संचालक द्वारा 7 दिन की मोहलत चाही गई थी लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी संचालक द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र बनाकर जिला कलेक्टर को भिजवाया जा चुका है।
टीटोली टोल प्लाजा के समीप स्टैटिक विपरीत निर्माण की भूमि पर हुए अतिक्रमण को 17 मई 2022 को पुलिस जाब्ते के साथ तहसीलदार के निर्देशन में अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए थे राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था लेकिन स्टॉक होने की बात कहकर संचालक द्वारा 7 दिन का समय मागा गया था। एनएचएआई के अधिकारियों के कहने पर ही 7 दिन का समय संचालक को दिया गया था।
एनएचएआई के पीडी सहीराम का कहना है कि इस संबंध में मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैंने कोई समय नहीं दिया था, उपखंड अधिकारी या तहसीलदार से ही जानकारी लें। आरोप के सवाल का जवाब देने से पहले ही कॉल काट दी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/administration-accused-of-discrimination-in-removing-encroachment-on-titoli-toll-plaza-129952747.html
No comments:
Post a Comment