Saturday 18 June 2022

बाली में नापो जल बचाओ कल अभियान के अंतर्गत, भूमिगत जल स्तर का किया जा रहा मापन

पाली के बाली उपखंड के सभी ग्राम पंचायतों में नापो जल, बचाओ कल के तहत वेल मोनिटरिंग का कार्य किया जा रहा. प्रकृति कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वयक गणपत लाल प्रजापत और देसूरी विकाशखण्ड के फील्ड प्रशिक्षक प्रहलाद सिंह कोट ने बताया कि हमारी 80% पानी की जरूरते भूजल से पूरी होती है.

No comments:

Post a Comment