Thursday, 30 June 2022

निरीक्षण कार्यक्रम: रीको में भूखंडों की होगी जांच, कमर्शियल या व्यक्तिगत उपयोग मिलने पर होगी कार्रवाई

औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए रीको में प्रदान भूखंडों की जांच की जाएगी। भूखंड का उपयोग कमर्शियल या व्यक्तिगत उपयोग करते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ उद्योग स्थापना के लिए जिला उद्योग केन्द्र की ओर से प्रदान किए ऋणों की भी जांच की जाएगी।

जिसमें ऋण की राशि का उपयोग कहां किया गया है, इसका निरीक्षण करने के साथ ही जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर ऋण लेने वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस तरह के निर्देश मंगलवार को एडीएम हेमेन्द्र नागर ने जिला कलेक्टर सभाकक्ष में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए हैं।

एडीएम ने रीको एरिया में चले रहे उद्योगों के बारे में समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। रीको में जो भूमि प्रदान की गई है, उसका उपयोग उद्योग में ही किया जाए। जिले के रीको क्षेत्र में आवंटित उपखण्डों के बारे में जानकारी ली।

इस पर रीको प्रबंधक अजय विश्वकर्मा ने बताया कि गलियाकोट, सागवाड़ा, बिछीवाड़ा, साबला, आसपुर, चिखली, सीमलवाड़ा एवं डूंगरपुर में रीको एरिया है। इसमें गलियाकोट, सीमलवाड़ा, सागवाड़ा, साबला में रीको की जमीन पर उद्योग स्थापित की प्रक्रिया जारी है।

सीमलवाड़ा के भादर में रीको के लिए चयनित भूमि चारागाह के होने से स्वीकृति नहीं मिली है एवं सागवाड़ा में जयपुर से कमेटी आकर स्वीकृति जारी करने के बारे में जानकारी दी। जिला उद्योग अधिकारी हितेश कुमार जोशी से व्यवसाय के लिए दिए जाने वाली ऋण के बारे में जानकारी ली।

ऋण का उपयोग जिस व्यवसाय के लिए लिया है, उसके अनुरूप व्यवसाय संचालित होने के बारे में मॉनिटरिंग करने की कहा। उन्होंने पुराने ऋण प्राप्त करने वाले व्यवसायी के अलावा नए ऋणी की जानकारी लेते हुए निरीक्षण करने के निर्देश दिए। एडीएम ने मुख्य सचिव के माध्यम से की जाने वाली समीक्षा में फ्लैगशिप योजनाओं की जानकार ली।

इस पर जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के 2022-23 में 201 लक्ष्य प्राप्त हुए है, जिसमें 68 आवेदन बैंकों को प्रेषित कर दिए है। 54 आवेदन स्वीकृत कर 215.48 लाख रुपए की राशि बैंकों द्वारा स्वीकृत की गई है। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आरआर खटीक, अनिल कुमार आमेटा, रोहित मेहता, राकेश नाहर एवं श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक कमलाशंकर मीणा मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/news/plots-will-be-investigated-in-rico-action-will-be-taken-on-getting-commercial-or-personal-use-129993072.html


No comments:

Post a Comment