Thursday, 30 June 2022

आशंका...:खरैटा में अतिक्रमण हटाने की मांग,‎ ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया‎

अतिक्रमण नहीं हटवाया तो हो सकता है विवाद‎

गांव खरैटा में अतिक्रमण हटवाने को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। खरैटा सरपंच भूदेव सिंह डागुर ने बताया कि ग्राम पंचायत खरैटा के राजस्व ग्राम खरैटा, झिरना, बमनपुरा में सिवाचक व चारागाह भूमि पर आमजन की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर से की जा चुकी है। जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार हिंडौन ने सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश हल्का पटवारी व गिरदावर की रिपोर्ट पर लगभग 10 महीने पूर्व जारी किए थे।

अतिक्रमण हटाने के लिए टीम भी गठित की गई थी। 10 माह गुजर जाने के बाद भी धरातल पर किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों व अतिक्रमणकारियों के बीच पशु चराने को लेकर आपसी लड़ाई होती रहती हैं। जिससे गांव में अशांति का माहौल बन रहा है और संघर्ष की आशंका बनी हुई है।

सरपंच ने बताया कि मौजूदा स्थितियों में जन हानि की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है। उक्त विषय के संदर्भ में लिखित व मौखिक तौर पर कई बार तहसीलदार को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन फिर भी कोई भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में कोई भी तरीके की ग्राम पंचायत के अंदर जन हानि होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/demand-for-removal-of-encroachment-in-kharita-villagers-gave-memorandum-to-sdm-129996682.html


No comments:

Post a Comment