Thursday, 30 June 2022

अतिक्रमण हटाया:कलेक्टर के निर्देश पर कजानीपुर में जसीबी से 35 बीघा जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया

 करौली

चरागाह भूमि गैर मुमकिन बगीची पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण किया था

ग्राम कजानीपुर स्थित राजकीय चारागाह व गैर मुमकिन बगीची की लगभग 35 बीघा भूमि को मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके लिए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर धर्मसिंह तहसीलदार हिंडौन व कार्यवाहक तहसीलदार श्रीमहावीरजी नियुक्त किये जाने पर धर्मसिंह तहसीलदार और श्रीमहावीरजी की ओर से उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह के निर्देश पर उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गयी।

गौरतलब है कि ग्राम कजानीपुर स्थित चारागाह व गैर मुमकिन बगीची की लगभग 35 बीघा भूमि पर अतिक्रमियों की ओर से अतिक्रमण किये जाने पर कलेक्टर ने प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह ने तहसीलदार श्रीमहावीरजी को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। सीमाज्ञान व अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में कार्यवाही पिछले 19 दिनों से की जा रही थी।

उक्त अतिक्रमण को उपखण्ड अधिकारी ने संज्ञान में लिये जाने पर धर्मसिंह तहसीलदार महावीरजी ने मय राजस्व व पुलिस जाब्ता की टीम के साथ मौके पर कानून व्यवस्था कायम करते हुए कजानीपुर स्थित चारागाह भूमि और गैर मुमकिन बगीची की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार श्रीमहावीरजी धर्मसिंह, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद, पुष्पेन्द्र राजवात भूअनि, अशोक डागुर पटवारी, राजस्व दल व पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/on-the-instructions-of-the-collector-the-administration-removed-the-encroachment-from-35-bighas-of-land-from-jcb-in-kajanipur-129996742.html


No comments:

Post a Comment