मेहंदीपुर बालाजी
ग्राम पंचायत संकरवाड़ा के गांव मेहंदीपुर में स्थित चारागाह भूमि पर अवैध रूप से कस्बे का कचरा डाला जा रहा हैं। इस दौरान गांव मेहंदीपुर के दर्जनों ग्रामीणों नें टोडाभीम एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना को शुक्रवार को ज्ञापन दिया। इस दौरान दिए गए ज्ञापन के मध्यम से बताया कि ऊक्त भूमि पर कचरा डालने से आस-पास रहने वाले लोगों को गम्भीर बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना हुआ हैं।
चारागह भूमि पर डाला जा रहा है कचरा
साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस कचरे को आवारा मवेशी जैसे गाय, भैंसे आदि जानवर खाकर मर रहे हैं। ऐसे में कचरा डालने वाले वाहनों को कई बार ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया है। लेकिन कचरा डालने वाले वाहन चालकों के द्वारा ग्रामीणों के मना करने के बावजूद भी चारागाह भूमि पर डाला जा रहा हैं। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना के द्वारा ग्राम विकसाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मेहंदीपुर में वाहन चालकों द्वारा कचरा डालने की एक रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही कचरा डालने के लिए जगह निर्धारित करें। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में खेली बैरवा, निरंजन, राधेश्याम, देवीसहाय,शोभाराम बैरवा, भरतलाल बैरवा, लक्ष्मीनारायण, सोनू कुमार, राहुल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/balaji-mahendipur/news/troubled-by-dumping-garbage-on-pasture-land-demand-to-determine-the-place-129633661.html
No comments:
Post a Comment