Tuesday, 12 April 2022

बंजर एवं चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर करेंगे विकसित--संदीप चौधरी

बंजर एवं चरागाह भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन का शाहपुरा में किया अभिनंदन

बस्सी

Published: April 11, 2022

शाहपुरा (जयपुर)। बंजर एवं चरागाह भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन संदीप सिंह चौधरी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रदेश में जितनी भी बंजर व चारागाह भूमि है उससे अतिक्रमण हटवाकर विकसित किया जाएगा। यह बात राज्य मंत्री संदीप सिंह चौधरी ने शाहपुरा कस्बे में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

बंजर एवं चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर करेंगे विकसित--संदीप चौधरी
बंजर एवं चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर करेंगे विकसित--संदीप चौधरी



चेयरमैन चौधरी ने कहा कि बंजर एवं चरागाह भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाने के लिए सभी जिला कलेक्टर को सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद बंजर व चारागाह भूमि को विकसित करने के लिए रतनजोत, नीम आदि के पौधे लगाकर हरा-भरा बनाया जाएगा।
महंगाई के बारे में चेयरमैन चौधरी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश मे महंगाई बेहताशा रूप से बढ़ती जा रही है और केंद्र सरकार महंगाई को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। हाल ही में पांच राज्यों के चुनावों के दौरान जनता को भ्रमित करने के लिए सरकारी कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल का भाव नहीं बढ़ाया। चुनाव समाप्त होते ही भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडरों के दामो में बढ़ोतरी हो रही है। देश मे महंगाई चरम पर है।
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसान सडक़ों पर बैठे रहे लेकिन पीएम मोदी ने उनकी कोई सुध नहीं ली। चुनाव आते ही मोदी ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया। भाजपा शासन में बेरोजगारी बढ़ी है। हाल ही में राजस्थान के करौली में हुए साम्प्रदायिक तनाव को लेकर चौधरी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में भाजपा नेताओं का भी नाम लिखा है।
नए जिले बनाने के प्रश्न पर चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार को छोटे-छोटे जिले बनाने चाहिए ताकि बडे जिलों का भार कम हो और क्षेत्र का अच्छे से विकास हो सके।

शाहपुरा क्षेत्र में बंजर व चारागाह तथा नदी नालों में हुए अतिक्रमण व सरकारी पैसों के दुरुपयोग के मामले पर चौधरी ने कहा कि लिखित में शिकायत मिलने पर मामले की जांच करवाई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।
राज्य मंत्री का किया स्वागत


इससे पहले बंजर एवं चरागाह भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन व राज्य मंत्री संदीप चौधरी शाहपुरा पहुंचे। यहां जयपुर तिराहे के पास ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जाट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्य मंत्री व चेयरमैन संदीप चौधरी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने की बात कही।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जाट, पीसीसी सचिव राजेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद विशाल धेध?, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील कुमार ढबास, सुरेंद्र कुलरिया, विक् की तिवाड़ी, मनोज शर्मा, रामकरण चौधरी, बनवारी बालानी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Satya Sharma
https://www.patrika.com/bassi-news/will-develop-by-removing-encroachment-from-barren-and-pasture-land-7460194/

No comments:

Post a Comment