बूंदी
नैनवां. उपखंण्ड के गुढ़ादेवजी ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि पर अवैध खनन रूक नहीं पा रहा। सोमवार को पटवारी ने भूमि पर चल रहे अवैध खनन को रुकवाया। तहसीलदार ने नैनवां थाना पुलिस को मौके पर भिजवाकर खनन कर रहे बुलडोजर को जब्त करवाया।
गुढ़ादेवजी पंचायत की चरागाह भूमि पर कई दिनों से अवैध खनन चलने से मवेशियों की चराई के लिए आरक्षित भूमि छलनी कर डाली। चरागाह भूमि ग्राम पंचायत की होने के बाद भी पंचायत द्वारा अवैध खनन को रोका नहीं जा रहा। सोमवार को फिर बुलडोजर चरागाह भूमि पर अवैध खनन करने की सूचना पर गुढ़ादेवजी की पटवारी ममता मीणा ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन को रुकवाया। पटवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची तो एक बुलडोजर से अवैध खनन किया जा रहा था। तीन-चार ट्रैक्टर भी खड़े थे। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गए। बुलडोजर को जाने नहीं दिया। मामले की तहसीलदार को जानकारी दी। तहसीलदार ने पुलिस को मौके पर भेजा। नैनवां थाने के एएसआई जयङ्क्षसह मीणा मौके पहुंचे। बुलडोजर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस बुलडोजर को नैनवां थाने पर ले आई।
कार्रवाई की जाएगी
नैनवां थाने के एएसआई जयङ्क्षसह मीणा ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर बुलडोजर को थाने पर लेकर आए है। तहसीलदार या पटवारी की रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौका रिपोर्ट मांगी है
तहसीलदार कैलाशचन्द मीणा का कहना है कि पटवारी से मौका रिपोर्ट मांगी है। कार्रवाई के लिए मौका रिपोर्ट थाना प्रभारी को भेजी जाएगी।
By Narendra Agarwal
https://patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-illegal-mining-pasture-bulldozer-7444862/
No comments:
Post a Comment