Sunday, 3 April 2022

अतिक्रमण मुक्त:125 बीघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण



आमेट

नगर के समीप घाेसुंडी के राजपुरा गांव में प्रशासन ने शुक्रवार काे 125 बीघा चरागाह भूमि काे अतिक्रमण मुक्त करवाया। नायब तहसीलदार सीताराम खटीक ने बताया कि एसडीएम निशा सहारण के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत ने ग्रामीणाें काे नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। लेकिन ग्रामीणों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाया।

पटवारी ने निरीक्षण कर बताया कि ग्रामीणाें ने करीब 125 बीघा जमीन पर पत्थर की दिवारे, पक्के मकान, रोड़िया और कंटीली झाड़ियां डालकर अवैध कब्जे कर रखे थे। जिस पर ग्राम पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस जाब्ते ने तीन जेसीबी मशीन, 4 ट्रैक्टर की सहायता से अतिक्रमण हटाया। इस दाैरान राजपुरा के चारागाह जमीन पर कच्चे व पक्के कब्जाें काे हटाया गया। इस दाैरान प्रशासन ने वापस अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/amet/news/administration-removed-encroachment-from-125-bigha-pasture-land-129596522.html

No comments:

Post a Comment