Saturday, 23 April 2022

अतिक्रमण हटाया:चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

उनियारा

क्षेत्र के ढ़िकोलिया ग्राम पंचायत के सड़ा गाँव में गुरूवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। भू-अभिलेख निरीक्षक हरिभजन मीणा ने बताया कि सड़ा गांव में चरागाह भूमि पर कुछ अतिक्रमियों ने तारबंदी आदि लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर व एसडीएम को अतिक्रमण हटाने की शिकायत की गई थी। हालांकि पूर्व में दो-तीन बार अतिक्रमण हटाने की तारीख भी निश्चित की गई थी।

लेकिन पुलिस जाप्ता नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था। जिसके बाद गुरूवार को अधिकारियों के आदेश पर पुलिस थाने के जाप्ते की सहायता से चरागाह का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बनेठा थानाधिकारी राजमल कुमावत, सूंथड़ा पटवारी नवरत्न सैनी, गुमानपुरा पटवारी महेश मीणा, ककोड़ पटवारी रामावतार बैरवा सहित बनेठा थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/uniyara/news/encroachment-removed-from-pasture-land-129697408.html

No comments:

Post a Comment