बूंदी
Published: April 20, 2022 05:20:20 pm
पेच की बावड़ी. कस्बे के चरागाह में बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि विस्तार योजना दितीय फेज का शुभारंभ हुआ ।इस दौरान सहायक अभियंता सीपी मीना,बाबूलाल मीना ने पूजा अर्चना कर विधिवत कार्य का शुभारंभ किया गया ।इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए ।सहायक अभियंता सीपी मीना ने बताया की प्रधानमंत्री कृषि विस्तार योजना के अंतर्गत हिंडोली ब्लॉक की 9 ग्राम पंचायतों सहसपुरिया,हिंडोली ,देवजी का थाना,पेच की बावड़ी ,बूंदी का गोठरा, चतरगंज, मांगली,सहित नो ग्राम पंचायतों का योजना में चयन हुआ हे ।
यह योजना भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग व राज्य सरकार के द्वारा वित्त पोषित परियोजना हे।जिसमे केंद्र व राज्य सरकार का 60:40 का अनुपात हे।इस योजना में जल ग्रहण विभाग द्वारा जल एवम मर्दा संरक्षण का कार्य करवाया जाना हे ।मुख्यतया मॉडल चरागाह विकास कार्य जिसमे फार्म पौंड,पक्के एनिकट , चेकडेम,पौधारोपण सहित अन्य जल संरक्षण के कार्य करवाए जा रहे है।यह योजना पांच वर्ष के लिए स्वीकृत हे।
योजना में कस्बे के चरागाह में यह होगे कार्य
चरागाह में चारो तरफ तार फेंसिंग ,मुख्य द्वार,ट्यूबवेल बोरिंग ,ड्रिप एवम सोलर सिस्टम,एक कमरा ,फलदार पौधे ,पौंड सहित कई विकास कार्य होंगे ।इस दौरान बाबूलाल मीना,मुकेश बनवाल,ओपी बैरवा,महेंद्र बैरवा, मेट पिंकी टेलर सहित नरेगा की महिला श्रमिक मौके पर मौजूद रहे।
By Narendra Agarwal
https://www.patrika.com/bundi-news/bundi-news-bundi-rajasthan-news-in-the-pasture-prime-minister-agri-7479548/
चरागाह में चारो तरफ तार फेंसिंग ,मुख्य द्वार,ट्यूबवेल बोरिंग ,ड्रिप एवम सोलर सिस्टम,एक कमरा ,फलदार पौधे ,पौंड, आदि कार्य होंगे तभी चरागाह विकसित होंगे? विचार करना जरूरी है।
ReplyDelete