Sunday, 24 April 2022

100 बीघा चारागाह भूमि में आग:खोरी में चारागाह भूमि में आग लगने से वनस्पति सहित जीव जंतु जले, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू



शाहपुरा

शाहपुरा उपखंड के खोरी गांव के मोहनकुई धाम के पास चरागाह भूमि पर शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। वहीं हवा के तेज प्रवाह के चलते आग तेजी से फैल गई। जिसके चलते करीब 100 बीघा जमीन में आगजनी से कई जीव जंतु जलकर मर गए और कई पेड पौधे झुलस गए। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मिकों व पानी के टैंकरों की मदद से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

पूर्व उपसरपंच मदनलाल भडाणा व सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार बुनकर ने बताया कि अज्ञात कारणों से मोहनकुई धाम व गोशाला के पीछे चरागाह में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आगे तेजी से पहाड़ी की ओर बढ़ती गई। आग में चरागाह में उगे पानी के कूंचे सहित कई प्रकार की वनस्पति जलकर राख हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, वन विभाग के कार्मिक भी पहुंच गए और पेड़ों की टहनियों की झाडू बनाकर व मिट्‌टी डालकर आग को आगे से बढ़ने से रोकते रहे।

रास्ते के अभाव में नहीं पहुंच पाई दमकल

वहीं मामले की सूचना मिलते ही शाहपुरा से दमकल विभाग की गाड़ी और पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण दमकल गोशाला के पास ही खड़ी रही। जिसके बाद रास्ता बनाकर दो टैंकरों की सहायता से अंदर टीबो तक ले जाकर पानी का छिड़काव करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये पहुंचे मौके पर

सूचना मिलने पर फोरेस्टर बाबूलाल मीणा, सहायक वनपाल मोनिका चौधरी, कानाराम जाट, पटवारी अक्षयदीप चौधरी, गिरदावर मुरारीलाल शर्मा, धर्मपाल यादव, मामराज सैन, पिंटू मीणा, विश्वम्बर दयाल कुमावत, कैलाश यादव, विष्णु सिसोदिया, राजेश मीणा, गिरधारी बुनकर, सोहन बुनकर, मुकेश गुर्जर, सहित कई लोग आग बुझाने में जुटे रहे।

हो सकता था बड़ा हादसा

हरिओमदासजी महाराज ने बताया कि आग लगने के बाद तेज हवाएं पूर्व दिशा की तरफ चल रही थी। ऐसे में हवा का रूख बदलकर पश्चिम दिशा की तरफ हो जाता, तो गौशाला को आग से नुकसान पहुंच सकता था। उन्होंने बताया कि हवा बंद हो जाने से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यता गांव व वनक्षेत्र की तरफ आग बढ़ सकती थी।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/shahpura/news/due-to-the-fire-in-the-pasture-land-in-khori-the-flora-and-fauna-including-animals-got-burnt-found-control-after-two-and-a-half-hours-of-effort-129704750.html?media=1

No comments:

Post a Comment