बिना अनुमति के चरागाह भूमि से हरे पेड़ काटकर ले जाने की शिकायत पर अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया है।
टोंक
Published: April 12, 2022
पचेवर. ग्राम पंचायत पचेवर के सेलसागर गांव में चरागाह भूमि से हरे पेड़ काटकर ले जाने के मामले में पचेवर पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी के साथ थाना अधिकारी नरेन्द्र ङ्क्षसह ने मौका निरीक्षण किया है। पचेवर पटवारी हंसा चौधरी ने बताया कि सेलसागर गांव की चरागाह भूमि से देशी बम्बूल के पेड़ काटकर ले जाने की सूचना मिली है।
चरागाह भूमि से पेड़ों हो रही अवैध कटाई, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सोमवार को पचेवर ग्राम विकास अधिकारी रामलाल बैरवा व थाना अधिकारी नरेन्द्र ङ्क्षसह के साथ मौका निरीक्षण किया है। जहां पर चरागाह से हरे पेड़ कटे हुए थे,लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। जिसके बाद ग्रामीणों से भी चरागाह से पेड़ काटने के मामले में पूछताछ की गई है।
वहीं चरागाह भूमि से देशी बम्बूल काटने की मौका रिपोर्ट बनाकर मालपुरा तहसीलदार जीआर बैरवा को भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका के 10 अप्रेल के अंक में बिना अनुमति के चरागाह भूमि से हरे पेड़ काटकर ले गए शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया।
सेलसागर गांव की चरागाह भूमि से हरे पेड़ काटकर ले जाने के मामले में पचेवर पटवारी से जानकारी ली जाएगी।जीआर बैरवा, तहसीलदार, मालपुरा
मामलों का करें निस्तारणमालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में विचाराधीन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था निरंतर रखी जाए तथा विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाए।
बैठक में तहसीलदार जीएल बैरवा को निर्देश दिए कि उपखंड के आवड़ा विद्यालय की खेल मैदान का अतिक्रमण हटाने व सीमा ज्ञान करने एवं भीपुर, लांबाहरिङ्क्षसह ,देवल ,आंटोली ग्राम पंचायत के लड़ी ग्रामों में कब्रिस्तान वह शमशान की भूमियों के आवंटन की पत्रावलीयों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। चावंडिया व कडीला में आबादी विस्तार के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। रिडल्या ग्राम पंचायत के चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
Pawan Sharma
https://www.patrika.com/tonk-news/illegal-felling-of-trees-from-pasture-land-7460483/
ऐसी घटनाओं से पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर खतरा बढ़ता है ऐसी घटनाओं पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए
ReplyDelete