Tuesday 12 April 2022

मालपुरा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित:एसडीएम ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का दिया निर्देश

उपखंड कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सरकारी स्कूलों के अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम रामकुमार वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेना होगा। सरकार द्वारा बजट घोषणाओं को शीघ्र क्रियान्वित करें। बैठक में पंचायत समिति व नगरपालिका क्षेत्र में श्रमिक कार्ड व अन्य पेंडिंग कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सीडीपीओ को निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई परेशानी आती है तो प्रोग्रामर की मदद ली जाए और जो सर्वे में लापरवाही बरत रहा है उसके खिलाफ नोटिस जारी कर अवगत कराएं।

बैठक में तहसीलदार को ग्राम पंचायत आवड़ा में खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने, ग्राम देवल में कब्रिस्तान भूमि के आवंटन , ग्राम चावंडिया व कडिला में आबादी भूमि विस्तार हेतु जमीन आवंटन, ग्राम भीपुर व लड़ी में श्मशान के लिए भूमि आवंटन, लांबाहरिसिंह में कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन, रिण्डलया बुजुर्ग में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के बारे निर्देश दिए गए।

एसडीएम ने कहा कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों से यह शिकायतें प्राप्त होती है कि स्कूल के खेल मैदानों ,परिसर आदि जगहों पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण व कब्जे किए गए हैं। सीबीईओ को उनकी सूची तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। बैठक में तहसीलदार जीआर बेरवा, विकास अधिकारी महेंद्र जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/malpura/news/sdm-instructed-the-officers-to-take-the-schemes-of-the-government-to-the-common-man-129648394.html


No comments:

Post a Comment