Tuesday, 19 April 2022

चारागाह में खनिज पट्टों के विरोध में पशुपालक लामबंद

तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

अजमेर

Published: April 17, 2022


अजमेर. निकटवर्ती ग्राम अमरपुरा स्थित खसरा नं. 905 / 792, 900 / 170 में ई-ऑक्शन खनिज प्लॉट को डेलिनियेशन का आसपास के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। इसे लेकर तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। पशुपालकों तथा जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांग को लेकर अजमेर डेयरी अध्यक्ष् रामचन्द्र चौधरी से भी मुलाकात की।
ajmer
ग्रामीणों ने बताया कि डेलिनियशन प्लॉट ग्राम रीछमाल देवास तहसील बिजयनगर खसरा न. 905/792, 900/170, चारागाह सरकारी भूमि है। जिसमें मवेशी चरते हैं तथा उक्त खसरा न. 900 / 170 में शिवजी का मन्दिर है व खसरा न. 905 / 792 में हनुमान जी का मन्दिर है। जो पूजा व आस्था का केन्द्र है। यहां खनिज प्लॉट का आंवटन होने पर मवेशियों को चराने व मंदिर आने-जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडेगा । ब्लॉस्टिंग आदि से मंदिर को नुकसान व मवेशियों, ग्रामीणों के साथ दुर्घटना की आशंका है। ज्ञापन देने वालो में ग्राम पंचायत शिवनगर व समस्त ग्रामवासीगण अमरपुरा, ग्राम पंचायत शिवनगर पं.स. मसूदा शामिल थे।
https://www.patrika.com/ajmer-news/veterinarians-mobilized-against-mineral-leases-in-the-pasture-7473133/

1 comment: