Wednesday, 20 April 2022

80 बीघा चारागाह व जमीन से अतिक्रमण हटाया:50 ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर पत्थरों की दीवार और कंटीली झाड़ियां डालकर कर रखा था अतिक्रमण

 राजसमंद

अतिक्रमण हटाते हुए। - Dainik Bhaskar
अतिक्रमण हटाते हुए।

जिले की कुंवारिया तहसील क्षेत्र के भावा ग्राम पंचायत में मंगलवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों ने 80 बीघा चारागाह और बिलानाम जमीन पर कच्ची और पक्की चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। पंचायत ने कई बार सूचना दी। इसके बावजूद अतिक्रमी अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुई।

इस पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार हिम्मत सिंह राव ने बताया कि ग्रामीणों ने पटवार मंडल भावा ग्राम पंचायत के आबादी रास्ते की चारागाह व बिलानाम भूमि पर लबे समय से पत्थरों की दीवार व कंटीली झाड़ियां डालकर अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमीयों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। अतिक्रमण करने वालों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाए गए।

इस पर मंगलवार को 50 लोगों द्वारा 80 बीघा जमीन पर किए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार ललित यादव, भू अभिलेख निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, कमलेशचंद्र खटीक, दुर्गालाल तेली, अनिल यादव, पटवारी इम्तियाज मोहम्मद मंसूरी, सुनील मीणा, सरपंच कंकुदेवी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी अंबालाल, पूर्व उपसरपंच जगदीशचंद्र गुर्जर, रोजगार सहायक किशनलाल गुर्जर सहित कांकरोली थाने का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/rajsamand/news/50-villagers-had-encroached-upon-the-government-land-by-putting-stone-walls-and-thorny-bushes-129685144.html

No comments:

Post a Comment