झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. खनन माफियाओं ने गोचर भूमि पर अवैध खनन कर भारी मात्रा में ग्रेवल निकाली है.
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. खनन माफियाओं ने गोचर भूमि पर अवैध खनन कर भारी मात्रा में ग्रेवल निकाली है
मामला ग्राम पंचायत धरोनिया में धरोनिया चौकी से सरोनिया की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित गोचर भूमि का है, जहां खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर भूमि को एक विशाल गड्ढे में तब्दील कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस भूमि पर सावल मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कर सड़क निर्माण में उपयोग लिया गया है.
एक ठेकेदार द्वारा स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इस भूमि पर अवैध खनन कर लाखों रुपये की ग्रेवल निकाली गई है. इसके कारण यह भूमि एक विशाल गड्ढे में तब्दील हो गई. वहीं अच्छी-खासी भूमि का स्वरूप बिगाड़ कर रख दिया गया है, जिसके चलते वहां करीब 10 फीट गहरा व 300 से 400 फीट चौड़ा गड्डा बन गया है.
गौरतलब है कि इसी भूमि पर विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन गुजर रही कि जिसका एक खंभा उसी जगह पर लगा हुआ है. जहां खंभे के आसपास मिट्टी खोदकर निकाल ली गई है, जिससे कभी भी खंभा गिरने से हादसा हो सकता है. जब इस बारे में ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम सावंत से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया है कि मैंने अभी एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत का चार्ज लिया है. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, जहां भी अवैध खनन हुआ है, उसकी जानकारी लेंगे. खनन माफियाओं के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- MAHESH PARIHAR
https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jhalawar/in-jhalawar-mining-mafia-spirits-raised-pasture-land-dug-up/1154371
No comments:
Post a Comment