हिन्डौन
ग्राम पंचायत सिंघनिया के गांव कंवरपुरा में चारागाह भूमि का प्रशासन द्वारा सीमा ज्ञान नहीं करवाने के कारण सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के कारण खुर्द बुर्द होती नजर आ रही है,ग्रामीण गोविंद सिंह,भगवान सहाय, धुंधी राम, जयप्रकाश मीना आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में लगभग 12 बीघा चारागाह भूमि मौजूद है जिस के संबंध में उन्होंने पिछले महीने प्रशासन से सीमा ज्ञान करवाने की मांग की थी परंतु प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान नहीं करवाया गया है जिसके कारण जगह जगह सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रहे हैं इतना ही नहीं सरकारी भूमि से हरे वृक्षों की कटाई भी अंधा धुंध हो रही है तथा सरकारी भूमि खुर्द बुर्द होती नजर आ रही है ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा बजट घोषणा में विद्यालय उच्च माध्यमिक तक क्रमोन्नत कर दिया गया है तथा विद्यालय के लिए भूमि भी कम पड़ रही है जिस के संबंध में भी ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों से उक्त चारागाह भूमि से ही विद्यालय के लिए आवंटन करवाने की मांग की थी ग्रामीणों ने प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों से गांव की तरह का भूमि का सीमा ज्ञान करवाने की मांग की है सीमाज्ञान करवाएंगे ग्रामीणों की मांग के अनुरूप चरागाह भूमि का शीघ्र ही सीमाज्ञान करवाया जायेगा।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/hindon/news/encroachment-on-government-land-due-to-lack-of-knowledge-of-pasture-land-in-kanwarpura-129661432.html
No comments:
Post a Comment