Sunday, 3 April 2022

विराेध:शहीद के परिजनों को अतिक्रमण संबंधी नाेटिस देने का विराेध जताया

 चांदगोठी में शहीद सूबेदार तेजपाल के परिजनों को जारी अतिक्रमण के नोटिस को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने कलेक्टर को पत्र भेजा। पत्र में उल्लेख है कि 20 मार्च को सूबेदार तेजपाल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे, जिनका दाह संस्कार चांदगोठी में किया गया था।

27 मार्च को शहीद के परिजनों को एक नोटिस कार्यालय भू.अ.नि.क्षेत्र चांदगोठी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि शहीद तेजपाल के परिजनाें द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि शहीद तेजपाल का जिस स्थान पर दाह संस्कार किया गया है, उसी स्थान पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि आबंटित की जाए।

कोलासर गांव में दो दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्याें ने बताया कि फाइनल मैच सीकर व मलसीसर से बीच हुअा, जिसमें सीकर की टीम विजेता रही। महावीरसिंह पार्वतीसर, जगदीशसिंह राजपुरोहित, डूंगरमल, रूपाराम, सांवरमल, सागरमल, भागूसिंह, रामचंद्र नेहरा, रामप्रसाद, पप्पूराम, जीतू, रामू, राजेश ने विजेता टीम को 7100 रुपए और उपविजेता टीम को 4100 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/churu/news/expressed-opposition-to-giving-notice-of-encroachment-to-the-families-of-martyrs-129584788.html

No comments:

Post a Comment