अलवर
अलवर के नीमराणा के निकट फौलादपुर गांव में खसरा 717 व 719 में करीब पौने 3 एकड़ जमीन पर प्रशासन की ओर से कब्जाराज ली गई जमीन पर सरसों की कटाई हो रही है। पुलिस प्रशासन सुबह इसे रोकने भी पहुंचा। इसके बावजूद कार्रवाई औपचारिकता होकर रह गई। चारागाह भूमि पर मनमर्जी से खेती को प्रशासन कार्रवाई के बावजूद नहीं रोक पा रहा। जिससे आपसी मिलीभगत के आरोप लगने लगे हैं।
पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर
चारागाह जमीन पर सरसों की कटाई करने की सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जबरन फसल की कटाई करने के मामले में पटवारी ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इससे पहले फौलादपुर सरपंच ने भी जमीन को चारागाह बताते हुए प्रशासन को अवगत कराया था।
थाने में रिपोर्ट दी, राजकार्य में बाधा
हल्का पटवारी मनीष ने थाने में रिपोर्ट दी है कि फौलादपुर में खसरा नंबर 717व 719 जिसकी किस्म चारागाह है। जिस पर सितारी देवी पत्नी जगदीश प्रसाद ने सरसों की फसल की बुआई थी। लेकिन प्रशासन ने 21 जनवरी को जमीन पर कब्जाराज ले लिया। इसके बावजूद सितारी देवी, मंदरूप, हवासिंह सहित अन्य बिना सरकारी बोली लगाए ही फसल की कटाई करने में लगे हैं। इनको रोकने का प्रयास किया गया तो अभद्र व्यवहार किया गया और राज कार्य में बाधा पहुंचाई गई है। जो फसल की कटाई कर खुर्दबुर्द करने की मंशा रखते हैं। इस मामले में फसल की कटाई को रुकवाने के लिए उक्त व्यक्तियों को पांबद किया जाए। पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।
थानेदार ने कहा
इस मामले में थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस सुबह पटवारी के साथ गई थी।उन्होंने कहा था कि वे जरीब लाकर अभी जमीन की पैमाइश करा देते हैं। अब पटवारी ने हमें रिपोर्ट दी है। उसे दर्ज कर प्रशासन के अनुसार कार्रवाई करने को तैयार हैं। इस मामले में एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार को अधिक जानकारी है। पटवारी मनीष ने बताया कि जमीन पर कब्जाराज लिया जा चुका है। फिर भी जबर्दस्ती कटाई हो रही है। पुलिस को पाबंद करने के लिए लिखा है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/police-administration-reached-the-spot-yet-the-game-of-collusion-on-the-transit-land-129470270.html
प्रशासन सख्ती से पेश आएगा तभी ऐसे मुद्दों पर अंकुश लगेगा।
ReplyDelete