Sunday, 6 March 2022

200 बीघा चारागाह भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त: चेतनावी के बाद भी नहीं हटाया तो पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचा प्रशासन

 आमेट

ग्राम पंचायत राछेटी के राजस्व गांव कुलाची के सेफ्टिया की चारागाह भूमि से गुरुवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन को लंबे समय से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी। प्रशासन ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। आमेट एसडीएम निशा साहरण ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने अपने स्तर अतिक्रमण नहीं हटाया। 

पटवारी ने निरीक्षण में पाया कि करीब 200 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है, टैक्टर ट्रोली और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया गया। पत्थर को पंचायत के कब्जे में लिया गया। इस दौरान आमेट थाना का पुलिस जाब्ता , पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे। साथ अतिक्रमियों को हिदायत दी गई कि दोबार अतिक्रण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाने का खर्च भी उन्ही से वसूल किया जाएगा।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/amet/news/even-after-chetnavi-the-administration-reached-with-police-japte-129492678.html

No comments:

Post a Comment