Monday, 28 March 2022

खेडला के चारागाह में बनेगा नया कृषि कॉलेज:विधायक ने अधिकारियों के साथ लिया भूमि का जायजा

 महवा


खेडला में बनने वाले कृषि कॉलेज के लिए महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अधिकारियों के साथ भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाए और जल्द से जल्द जमीन संबंधी अन्य कागजात तैयार कर उन्हें राज्य सरकार को भेजा जाए।

गौरतलब है कि इस बार के बजट में महवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि कॉलेज की घोषणा की गई थी। जिसके लिए भूमि देखी गई है। इस मौके विधायक ने कहा कि अब यहां कन्या कॉलेज के लिए प्रयास किए जाएंगे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/mahawa/news/mla-took-stock-of-land-with-officials-129564091.html

No comments:

Post a Comment