जोधपुर
राजस्थान औद्योगिक विकास एवं निवेश लिगम लि. रीको की ओर से स्थापित किए जाने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए जोधपुर-नागौर रोड पर बावड़ी तहसील अन्तर्गत चटालिया ग्राम में 30 हैक्टेयर (200 बीघा) भूमि आवंटित की गई है। इस भूमि पर रीको द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्यम औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आवंटन आदेश के अनुसार यह भूमि भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के तहत नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाने के लिए इस शर्त पर आवंटित की गई है कि रीको द्वारा आबादी की बाहरी सीमा से 1.5 किलोमीटर के अर्ध व्यास के भीतर आने वाली भूमि में केवल गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापित की जाएंगी।
रीको को आवंटित भूमि की एवज में चारागाह भूमि के पुनर्भरण में राजस्व ग्राम कजनाऊ कला में गै.मु. भाकर में से 30 हैक्टेयर भूमि को चारागाह के रूप में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए बावड़ी के तहसीलदार को आदेशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि आवंटित भूमि का कब्जा रीको के विधिक प्रतिनिधि को सुपुर्द करे एवं आवंटित आरक्षित भूमि को नियमानुसार राजस्व रेकर्ड में दर्ज करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आवंटित भूमि का उपयोग अन्य प्रयोजनार्थ नहीं किया जा सकेगा। इस भूमि के लिए 2 करोड़ 44 लाख 69 हजार 94 रुपए की धनराशि निर्धारित मद में जमा कराई जा चुकी है।
आदेश में बताया गया है कि बावड़ी के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार की अभिशंषा तथा राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रियल डवलपमेंट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की मांग तथा संयुक्त शासन सचिव(राजस्व ग्रुप-3) राजस्थान, जयपुर की स्वीकृति की पालना में इस भूमि का कीमतन आवंटन किया गया
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/30-hectare-land-allotted-on-jodhpur-nagaur-road-district-collector-issued-order-129573573.html
No comments:
Post a Comment