Monday 7 March 2022

राजस्थान में बंजर भूमि होगी हरी-भरी: संदीप चौधरी

 Published: March 07, 2022 

दौसा. बंजर एवं चरागाह भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी सोमवार को दौसा आए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि राज्य में करीब 27 प्रतिशत बंजर व चरागाह भूमि है। इस भूमि पर अब सघन पौधरोपण अभियान चलाकर हरा-भरा किया जाएगा, ताकि मरूस्थल का फैलाव रुक सके।

चरागाह पर अतिक्रमण के मामले में चौधरी ने कहा कि उन्होंने ज्वाइन करते ही सबसे पहले चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की पूरे प्रदेश से रिपोर्ट मांगी है। जिस भूमि को शीघ्र खाली करा सकते हैं, वहां कराएंगे। सरकार की नई पॉलिसी को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार की शिथिलता से अतिक्रमण बढ़ेगा। मात्र एक-डेढ़ प्रतिशत भूमि पर फिलहाल कब्जा है। ऐसे में मानवीय आधार पर फैसला लिया जाएगा। पशुओं के चरागाह के लिए बंजर भूमि पर हरा चारा लगाया जाएगा।

इस दौरान अवधेश शर्मा, जितेन्द्र तिवाड़ी, धर्मेन्द्र शर्मा, पूरण महावर, नरेश महावर, अशोक जोशी, किशनलाल मीना, अतुल नागर, आलोकपाल सिंह, राकेश शर्मा, अशोक मोदी आदि थे।


By Gaurav Kumar Khandelwal

https://www.patrika.com/dausa-news/barren-land-will-be-green-in-rajasthan-sandeep-chaudhary-7385789/

No comments:

Post a Comment