Tuesday 8 March 2022

अवैध खनन पर कार्रवाई 9 वाहन जब्त, 4 गिरफ्तार: 300 बीघा चारागाह भूमि से 500 टन प्रतिदिन फेल्सपार खोद रहे थे माफिया

 राजसमंद

केलवा पुलिस ने रविवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 वाहन जब्त किए और 4 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है। खनन माफिया रात के अंधेरे में आमेट उपखंड़ के जैतपुरा चारागह भूमि से अवैध खनन कर रहे थे। प्रतिदिन 500 टन फेल्सपार निकाला जा रहा था। अवैध खनन से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व नुकसान हो रहा था। साथ ही वन्यजीव भी जंगल छोड़ आबादी क्षेत्र में आने लगे थे। खनन माफियाओं को खौफ होने के कारण ग्रामीण भी इनका विरोध नहीं कर रहे थे। उच्च क्वालिटी का पत्थर होने के कारण 1500 से 2 हजार रुपए टन से बेचा जाता है।

केलवा थाना अधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि जेतपुरा में अवैध खनन होने की जानकारी मिली थी। अवैध खनन की जगह पुलिस के जवान को निगरानी के लिए लगा दिया। इस पर रात के अंधेरे में खनन करने पहुंचे लोगों से वैध कागज होने के बारे में पूछताछ की गई। अवैध रुप से खनन करना पाए जाने पर 2 जेसीबी, 3 डंपर, 2 टैक्टर और 2 बाइक को जब्त किया गया। पुलिस ने आगलगांव निवासी दिनेश पुत्र धनराज गुर्जर, जेतपुरा निवासी प्रकाश पुत्र रतनलाल जाट, आगलगांव निवासी कन्हैयालाल पुत्र किशनलाल गुर्जर और धांयला निवासी धर्मेंद्र पुत्र सोहनलाल भील को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक है, पुलिस अवैध खनन करने वालों के बारे में इनसे पूछताछ कर रही है।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/rajsamand/news/mafia-was-digging-500-tonnes-per-day-feldspar-from-300-bigha-pasture-land-129479048.html

No comments:

Post a Comment