लसानी
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत सोहनगढ़ में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने पर ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटा दिया। चारागाह भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा कर धड़ल्ले से पक्का निर्माण कर रखा था।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनगढ़ में खेल मैदान आवंटित होकर पीडब्ल्यूडी ने विधायक मद से 40 हजार रु. का कार्य प्रारंभ किया, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने काम रुकवा दिया।
प्रशासन ने पूर्व में भूमाफिया को नोटिस भी थमाया था पर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन ने मंगलवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटा दिया। तहसीलदार मुकनसिंह शेखावत, विकास अधिकारी दलपतसिंह, सहायक विकास अधिकारी उत्तमलाल प्रजापत, राजस्व अधिकारी किशनलाल, पटवारी छितरमल, एसआई अमर सिंह, हेड कांस्टेबल हरिराम एवं पुलिस जाप्ता मौजूद था।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/rajsamand/news/administration-removed-encroachment-from-pasture-land-in-sohangarh-129485251.html
No comments:
Post a Comment