Saturday 5 March 2022

482 बीघा चारागाह जमीन से हटाया अतिक्रमण:7 दिन बाद खत्म हुई राजस्व विभाग की कार्रवाई, 4 पुलिस थानों की टीम रही तैनात

 टोंक

टोंक जिले के पचेवर थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के आदेश की पालना में 482 बीघा चरागाह जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। करीब एक सप्ताह से चल रही यह कार्रवाई शुक्रवार को खत्म हो गई। राजस्व विभाग ने चार थानों के जाब्ते की मदद से बरोल पंचायत के माधोनगर उर्फ खेडिया गांव में चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान डिग्गी के नायब तहसीलदार, गिरदावर के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी और सरपंच भी मौजूद रहे।

सरपंच हनुमान गुर्जर ने बताया कि माधोनगर उर्फ खेडिया गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने चारागाह जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था और कच्चे मकान बनाने के साथ ही फार्म बनाने समेत खेती की जा रही थी। अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समाजसेवी लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। सुनवाई करते हुए गत दिनों हाईकोर्ट ने चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश की पालना में नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह के निर्देशन में 7 दिन से राजस्व विभाग की टीम माधोनगर गांव में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान किसी भी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए कस्बे सहित डिग्गी, लांबाहरिसिंह व मालपुरा थानों से पुलिस का जाब्ता लगाया गया।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/revenue-departments-action-ended-after-7-days-team-of-4-police-stations-deployed-129467233.html



No comments:

Post a Comment