Saturday, 26 March 2022

अतिक्रमण:पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने भाणा में 125 बीघा चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटाया

राजसमंद

ग्राम पंचायत भाणा के चारागाह जमीन पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण की सूचना मिलने पर प्रशासन की मौजूदगी में 125 बीघा चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। कुंवारिया तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट हिम्मतसिंह राव द्वारा, भाणा, वांसोल, बागडोला एवं रूण राजसमंद ब की बिलानाम भूमि से अतिक्रमण हटाया।

कार्यवाही के दौरान बद्धाराम विश्रोई के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शंकरसिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, अनिल यादव, कमलेश खटीक, पटवारी भूरालाल मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी अंबालाल भोई, ग्राम विकास अधिकारी जोगेंद्र प्रसाद शर्मा, सुशील दशोरा, बालूराम सेनी, महावीरसिंह आदि मौजूद थे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/rajsamand/news/administration-removed-encroachment-from-125-bigha-pasture-land-in-bhana-in-presence-of-police-129555024.html

No comments:

Post a Comment