Friday 25 February 2022

अतिक्रमी दबंगों से आमजन भयभीत, राजनेतिक संरक्षण का आरोप

 भीलवाड़ा -        

कोटडी उपखंड के कुड़ी चौराहे से  गेता पारोली गांव  के मध्य  सड़क के दोनों तरफ 150 बिघा बेशकीमती सरकारी चारागाह जमीन पर  भूमाफियाओं व प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा भूमि के चारों ओर जाली व खम्भे लगा कर राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर दिया गया है। उक्त भूमि पर जाली खंबे लगाकर अतिक्रमण किए जाने से गांव के मवेशियों के चारा पानी के अभाव में भूख से मरने की नौबत आ गई है। अतिक्रमणकारी भूमाफिया  प्रभावशाली होने से उन्हें राजनेतिक संरक्षण प्राप्त है। इन दबंगो की आम जन शिकायत करने से डरते हैं, राजनीतिक धनबल व भुजबल के होने के कारण गांव की चारागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। साथ ही गांव के कृषकों के खेत पर आने जाने के रास्तों  को भी अतिक्रमणकारियों ने बाधित कर दिया है। जिससे किसानों के खेत पर जाना आना जाना भी दुभर हो रहा है।


गेता पारोली के सामाजिक कार्यकर्ता नाथू लाल शर्मा के नेतृत्व में आज गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन आज जिला कलेक्टर को दिया व अतिशीघ्र गांव की चारागाह भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से छुड़ाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि इस समस्या का समाधान नही किया गया तो अतिक्रमियों व ग्रामीणों के मध्य गम्भीर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही करने पर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देते समय गांव के नाथू लाल शर्मा, देवकरण तेली, प्रताप सिंह, रामकिशन गुर्जर, प्रभु लाल तेली, उदय लाल सेन, बहादुर सिंह, जय सिंह, भैरो सिंह, भवानी सिंह सहित कहीं वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित थे।


https://www.pressnote.in/Bhilwara_News_456044.html


No comments:

Post a Comment