Monday 28 February 2022

न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण पर चली जेसीबी

टोंक 

February 26, 2022

मालपुरा. उपखंड की बरोल ग्राम पंचायत के माधोनगर में शुक्रवार को राजस्व विभाग,ग्राम पंचायत एवं पुलिस विभाग ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर अतिकर्मियों को बेदखल किया। नायब तहसीलदार प्रहलाद ङ्क्षसह ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार माधोनगर की चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान किया जाकर को अतिकर्मियों बेदखल किया गया। इस दौरान बरोल सरपंच हनुमान गुर्जर, गिरदावर कमलेश मीणा, पटवारी हंसा चोपड़ा ,पचेवर थाना अधिकारी नरेन्द्र ङ्क्षसह मौजूद रहे।


अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

टोडारायसिंह. राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के आदेश पर उपखण्ड की राजस्व टीम की ओर से 24 वें दिन शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। उल्लेखनीय है कि मोर पंचायत में मोर व सूरजपुरा क्षेत्र स्थित चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की याचिका पर न्यायिक आदेश के तहत की राजस्व विभाग ने कार्रवाई जारी रखी। भू अभिलेख निरीक्षक दुर्गालाल शर्मा की अगुवाई में राजस्व टीम में भू-अभिलेख अधिकारी मांदोलाई गणेश बलाई, मोर पटवारी जितेन्द्र ङ्क्षसह, कूकड़ से पटवारी विरेन्द्र ङ्क्षसह, पंवालिया से सूरज चौधरी, मोर सहायक रामेश्वर बलाई ने मय पुलिस जाप्ते के चरागाह भूमि पर पथराजकला के रास्ते पर अनाधिकृत बसी आबादी आरामपुरा ढाणी के चारों ओर कार्रवाई की। करीब 25 बीघा क्षेत्र में ढाई के चारो ईर्द-गिर्द अनाधिकृत बनाए गए अस्थाई बाड़े, अवैध खेती पर कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया। ज्ञात रहे गत 2 फरवरी से गठित राजस्व टीम के तहत अब तक 825 बीघा से अधिक चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें अनाधिकृत बाड़ों के साथ वर्षो पुराने आमरास्तों से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्रवाई की।


By Pawan Kumar Sharma


https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-by-court-order-7364969/

No comments:

Post a Comment