Monday, 7 February 2022

डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने चारागाह की भूमि को भू माफियाओं से कराया मुक्त

के डी अब्बासी

डिप्टी कलेक्टर रामगंजमण्डी राजेश डागा ने ग्राम उदपुरा की करोड़ों रुपए की चारागाह भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराया


कोटा  । डिप्टी कलेक्टर  रामगंजमण्डी राजेश डागा ने ग्राम उदपुरा की करोड़ों रुपए की चारागाह भूमि को भू माफियाओं से मुक्त कराया। मोड़क कस्बे में भू-माफियो द्वारा रात के अंधेरे मे जेसीबी मशीन लगाकार अवैध तरीके से बायपास स्थित डंपिग यार्ड के पीछे फोरलेन रोड के समीप करोड़ों रुपए की  जमीन को अतिक्रमण करने की नियत से सफाई कर समतल किया जा रहा था। 

बताया गया कि फोरलेन बनने से पूर्व इस जमीन से खेतों का रास्ता जाता था। जिस कारण फोरलेन बनने से खेतों का रास्ता बंद हो गया, तथा भू माफिया द्वारा मौका पाकर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर 5 ट्राली पत्थर डाल दिये गए। इस पर डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा द्वारा तुरंत अतिक्रमण हटाये जाने हेतु भारत सिंह तहसीलदार रामगंजमण्डी को निेर्दश दिए गये जिसकी पालना में तहसीलदार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  नायब तहसीलदार विनय चतुर्वेदी एवं पटवारी को मौके पर ग्राम उदपुरा व असकली की सीमा पर भेजा गया, नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हेतु डाले गये पत्थरों को जेसीबी व ट्रॉली के माध्यम से हटाकर ग्राम उदपुरा की चरागाह व ग्राम असकली के नालें को अतिक्रमण मुक्त कराया।

अतिक्रमण हटाते समय मौके पर पटवारी भवानी शंकर पटवार मण्डल उदपुरा व स्थानीय पत्रकार व अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहें।
 

 https://www.pressnote.in/Kota_News_455048.html

No comments:

Post a Comment