Monday, 7 February 2022

2 हजार बीघा से हटाया अतिक्रमण, दो सौ बीघा फसल की होगी नीलामी

Published: February 07, 2022 

मालपुरा. उपखंड की डिग्गी ग्राम पंचायत में उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत एवं पुलिस के संयुक्त दल ने दस दिन में 2079 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया तथा 195 बीघा भूमि पर बोई फसल जब्त कर 102 लोगों को नोटिस जारी किए। इसकी नीलामी सोमवार को होगी। नायब तहसीलदार प्रहलाद ङ्क्षसह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों एवं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशन में डिग्गी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम डिग्गी में 1348 बिघा, भवानीपुरा में 398 बीघा एवं प्रतापपुरा देशवालीयान में 333 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

वहीं 195 बीघा चरागाह भूमि पर 102 लोगों ने फसल बो रखी थी, जिसे जब्त कर नोटिस जारी किए गए हैं। इनकी फसलों की नीलामी सोमवार 8 फरवरी को की जाएगी।

चरागाह भूमि से 6 माह में हटवाएं अतिक्रमण: हाईकोर्ट

नगरफोर्ट. राजस्थान हाईकोर्ट ने नगरफोर्ट की ग्राम पंचायत गुराई की 1500 बीगा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला कलक्टर को निर्देश जारी किए हैं। मुख्य न्यायाधीश सीजे अकील कुरेशी व जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने यह आदेश ग्रामीण गोङ्क्षवद ङ्क्षसह चौधरी की याचिका पर दिए। याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत ने अदालत को बताया कि गुराई गांव की 1500 बीगा चरागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके चलते पशु चराने में समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार इस संबंध में शिकायत भी की ,लेकिन अधिकारी संसाधनों की कमी बताकर अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। ऐसे में कलक्टर को अतिक्रमण हटाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं।


ByVijay Kumar Jain


https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-from-2-thousand-bighas-two-hundred-bighas-of-cro-7323666/

No comments:

Post a Comment