समीप ननाना गांव के चौराहे पर अज्ञात लोगों ने 20 बीघा चारागह भूमि पर केबिन व बाड़े बना रखे थे। लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। तहसीलदार रणजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन गांव के संग शिविर के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत दी थी कि गांव के चौराहे पर कुछ लाेगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं।
इनको हटाया जाए। जिस पर ग्राम पंचायत को इस विषय पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए कब्जे हटाने की कार्रवाई चालू करने के लिए निर्देशित किया। जिस पर ग्राम पंचायत ने चस्पा नोटिस जारी किए। उसके बावजूद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। गुरुवार को एसडीएम निशा सहारण के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह मय जाब्ता तैनात रहे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/amet/news/administration-removed-encroachment-from-20-bigha-pasture-land-in-namana-129366585.html
No comments:
Post a Comment