Thursday, 3 February 2022

गोचर बचाने के लिए निकली युवा समर्थन यात्रा

 सरह नथानिया गोचर में अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहा

बीकानेर

Published: February 02, 2022


बीकानेर. गोचर, ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों के नियमन के राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में सरह नथानिया गोचर में अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए गो प्रेमी शामिल हुए व गोचर बचाने की मांग का समर्थन किया। वहीं युवाओं ने गोचर आन्दोलन के समर्थन में युवा समर्थन यात्रा निकाली। धरना स्थल पर स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि गोचर बचाना सब का दायित्व है। उन्होने कहा कि यह धरना समाज की जागरूकता व सरकार की नीतियों के खिलाफ उठाया गया सकारात्मक कदम है। देवी सिंह भाटी ने कहा कि गोचर, ओरण और चारागाह की जमीनों को लेकर सरकारों की नीयत सही नहीं रही है। समाज को ही आगे आना होगा और गोचर, ओरण और चारागाह को बचाना होगा। धरने के दौरान शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए गौ प्रेमी भी शामिल हुए और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में दिए जा रहे गोचर संरक्षण को लेकर धरने का समर्थन किया।


गोचर बचाने के लिए निकली युवा समर्थन यात्रा


पुष्पवर्षा से स्वागत

गोकुल सर्क ल से शुरू हुई युवा समर्थन यात्रा धर्मनगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बीके स्कूल, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड, नत्थूसर बास, मुरलीधर व्यास नगर होते हुए सरह नथानिया गोचर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल युवा हाथों में तिरंगा, तख्तियां, झंडिया लेकर शामिल हुए। यूथ फाउण्डेशन ऑफ बीकानेर की टीम में दिनेश ओझा, देवेन्द्र पंवार, अरुण कल्ला, विजेन्द्र पंवार, तेजकरण गहलोत, विजय पाईवाल सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।


https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-youth-support-march-taken-out-in-support-of-gochar-movement-7313385/


No comments:

Post a Comment