Wednesday, 2 February 2022

अतिक्रमण:चारागाह भूमि पर भूमाफिया कर रहे निर्माण, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

 लसानी

लसानी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत सोहनगढ़ का मामला

समीपवर्ती ग्राम पंचायत सोहनगढ़ में भूमाफिया चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर उसका नियमन करवाना चाहते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया, लेकिन अब तक उक्त चारागाह भूमि को मुक्त कराने के लिए किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि वार्ड पंच महेंद्र सिंह गहलोत द्वारा पूर्व में भी पंचायत एवं विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत करवाया गया, जिसमें खसरा संख्या 116, 117 जो कि चारागाह भूमि है। इस पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है और बिना किसी स्वीकृति के धड़ल्ले से पक्का निर्माण कर रहे हैं।

खसरा संख्या 116 जो कि राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनगढ़ के खेल मैदान के लिए आवंटित है। उक्त चारागाह भूमि पर पीडब्ल्यूडी द्वारा विधायक मद से 40.35 लाख का कार्य प्रगति पर था। अतिक्रमियों ने ठेकेदार को डरा-धमकाकर काम रुकवा दिया। पूर्व में कलेक्टर, तहसीलदार, सरपंच, सचिव को प्रार्थना पत्र देने पर कार्रवाई के तौर पर 3 माह में पटवारी ने मात्र मौका पर्चा ही बनाया। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/pratapgarh/news/land-mafia-is-doing-construction-on-pasture-land-villagers-submitted-memorandum-129360087.html


No comments:

Post a Comment