Monday, 10 January 2022

मुख्यमंत्री के नाम भेजी फरियाद:बोले; गोचर भूमि पर पट्‌टें दिए तो खत्म हो जाएंगे चारागाह, गायों पर आएंगा संकट

 पाली।


राजस्थान गो सेवा समिति के के जिलाध्यक्ष गिरधारीसिंह पीलवा के नेतृत्व में बुधवार को समिमि के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर अंश दीप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गोचर जमीन पर बसी आबादी भूमि के नियमितीकरण का जो प्रावधान का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि चारागाह भूमि केवल गोवंश के विचरण के लिए छोड़ी गई है। इस भूमि की रक्षा के लिए समय-समय पर उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय ने आदेश भी जारी किए। कई गांवों में आज भी कई लोग गोचर जमीन पर अतिक्रमण कर करे हुए हैं। अगर यह प्रस्ताव पारित किया गया तो गांव में गोचर जमीन समाप्त हो जाएगी और गायों पर संकट आएंगा। पूर्व में जो अतिक्रमण राजस्व अधिकारियों द्वारा हटाए गए थे वे लोग भी इस आदेश की आड़ में कब्जे करने शुरू कर देंगे। ज्ञापन सौंपते समय समिति के महामंत्री डॉ चन्द्रभानु राजपुरोहित, देवी सिंह राजपुरोहित, भीम सिंह मेहता, ललित पालीवाल, बजरंग लाल हूरकट, सेवाराम, भैरूसिंह, भीम सिंह,शिवाराम, भूराराम चौधरी, कालूराम कुमावत, भंवरलाल, सत्यनारायण राजपुरोहित, सोहनलाल सोलंकी, संत लक्षापुरी, संत सुरजन दास, संत संतोष दास सहित पाली जिले के कई गौशालाओं के संचालक मौजूद रहे।


https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/news/if-leases-are-given-on-the-transit-land-the-pastures-will-end-there-will-be-a-crisis-on-the-cows-129252426.html

No comments:

Post a Comment