राजमहल. देवीखेडा पंचायत के खुरडो का झोपडा गांव के चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर दो पक्षों की ओर से करवाएं गए ये निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी मशीन द्वारा हटा दिया गया।
टोंक
Published: January 06, 2022
राजमहल. देवीखेडा पंचायत के खुरडो का झोपडा गांव के चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर दो पक्षों की ओर से करवाएं गए ये निर्माण को प्रशासन ने बुधवार को जेसीबी मशीन द्वारा हटा दिया गया। उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि देवीखेड़ा पंचायत के खुरडो का झोपड़ा ढाणी में दो पक्षों की ओर से चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवाया दिया था, जिसको लेकर पिछले कई महीनों से राजस्थान संपर्क पोर्टल के साथ ही आए दिन शिकायत मिल रही थी, जिस पर बुधवार को मय पुलिस जाब्ते के प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान दोनों पक्षों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था। कार्यवाही के दौरान उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल , विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, कार्यवाहक तहसीलदार ममता यादव , पौल्याडा चौकी प्रभारी राजा बाबू, हैड कांस्टेबल राजेश जाट, बीसलपुर चौकी प्रभारी रंगलाल गुर्जर सहित देवली, दूनी व घाड थाने के जवान मौजूद थे।
https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-from-pasture-land-7260165/
No comments:
Post a Comment