पाली13 दिन पहले
गुड़ा जाटान पंचायत के सुथारों का गुड़ा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम देसूरी को ज्ञापन भेजकर गांव के पास स्थित चारागाह भूमि से अवैध रूप से हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की है। जिससे पशुओं के लिए चारागाह भूमि उपयोगी हो सके।
सुथारों का गुड़ा गांव निवासी छगनलाल प्रजापत ने बताया कि सुथारों का गुड़ा से माताजी मगरी घाणेराव सड़क मार्ग पर स्थित खारा वाला ढलान पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। जबकि चारागाह भूमि पशुओं की चराई के लिए होने के बावजूद अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। मगर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
वहीं चारागाह भूमि पर लगातार अतिक्रमण होने से पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की ओर से भी चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही है। मगर उसके बावजूद चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। ऐसे में पशुपालकों व ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तुरंत प्रभाव से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/news/raised-the-demand-for-removal-of-encroachment-from-the-transit-land-129287344.html
No comments:
Post a Comment